मासूम की मौत का मामला: सैंकड़ों लोगों ने नम आंखों से दी परी बिटिया को विदाई

punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2020 - 02:29 PM (IST)

दौलतपुर चौक : शुक्रवार को दौलतपुर चौक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सैप्टिक टैंक में गिरने से अढ़ाई वर्षीय परी की मौत हो गई थी। शनिवार को जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों, विधायक राजेश ठाकुर, बाबा राकेश शाह और सैंकड़ों लोगों ने नम आंखों से परी को विदाई दी। बता दें कि शुक्रवार को भूपिंदर सिंह और उनकी पत्नी कमलेश कुमारी स्थानीय अस्पताल में अपने एक परिजन का कुशलक्षेम पूछने आए थे। इसी दौरान करीब 3 बजे बच्ची रहस्यमयी परिस्थितियों में गायब हो गई थी और 2 घंटे बाद बेहोशी की हालत में सैप्टिक टैंक से निकाली गई थी जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। विधायक राजेश ठाकुर ने परी के परिवार को ढांढस बंधाते हुए निष्पक्ष जांच का भरोसा देते हुए कहा कि सभी अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिसकी भी गलती होगी, उस पर कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News