सेब से लदा ट्रक गायब होने का मामला : पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार किया दूसरा आरोपी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2020 - 12:35 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): जिला कुल्लू के पतलीकूहल से सितम्बर माह में 433 पेटी सेब की बेंगलुरू को भेजी थी। इसमें रास्ते से ही ट्रक गायब हो गया था। इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को दूसरे आरोपित को गिरप्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपित की पहचान 36 वर्षीय संदीप दयास पुत्र रमेश चंद्र निवासी रसूलपुर डाकघर रानीखेड़ा पुलिस थाना कंज़बला दिल्ली 110081 ए/पी होम नगर इंडियन कॉलोनी सोनीपत हरयाणा के रूप में हुई है। आरोपित को पुलिस ने हरियाणा से गिरप्तार किया है। जांच के दौरान पता चला कि ट्रक जो सेब की 433 पेटियों को बेंगलुरु के लिए लेकर गया इससे आरोपियों ने बीच में ही माल सहित गायब कर दिया था।

इसमें पहले आरोपित जितेंद्र सिंह को हरियाणा के जिला सोनीपत से ट्रक के साथ गिरफ्तार किया गया था। जांच में पता चला कि ट्रक का नंबर फेक है जो चेसिस नंबर के साथ मिलान नहीं किया। इन दोनों आरोपियों ने ट्रक के असली नंबर की जगह एक फेक नंबर लगाकर सेब को हरियाणा में बेचकर ट्रक को पेंट करवाके गुप्त तरीके से चला रहे थे। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि सेब से भरे ट्रक गायब मामले में दूसरे आरोपित को गिरप्तार किया गया है। पुलिस छानबीन कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News