कंटेनमैंट जोन में चोरी-छिपे चल रहा था उद्योग, पुलिस ने दर्ज किया केस

punjabkesari.in Thursday, Apr 23, 2020 - 10:45 PM (IST)

बीबीएन (ब्यूरो): कोरोना वायरस के चलते कंटेनमैंट जोन झाड़माजरी में एक टायर बनाने वाला उद्योग जो चोरी-छिपे चल रहा था, इसकी सूचना पुलिस को मिली तो बरोटीवाला पुलिस तुरंत हरकत में आते हुए थाना प्रभारी मोहर सिंह के नेतृत्व में वहां पहुंची। मौके पर जांच के बाद पाया कि यह उद्योग चोरी-छिपे चलाया जा रहा है। उसके खिलाफ  धारा 188, 269, 270 व 374 आईपीसी के तहत केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है। वीरवार सुबह अंदर रह रहे कामगार भी गेट पर आकर इकट्ठे हो गए और कहने लगे कि हमसे काम भी करवाया जा रहा है और वेतन भी नहीं दिया जा रहा।

इस क्षेत्र को कंटेनमैंट जोन होने के कारण सारे उद्योगों के साथ सभी प्रकार की आवाजाही पूर्णतया बंद है। इसी के चलते मजदूर भी कंपनी के अंदर ही ठहरे हुए हैं। महत्वपूर्ण यह बात है कि इस उद्योग से मात्र 60-70 मीटर की दूरी पर हैल्मेट उद्योग है, जहां कुछ दिन पहले कोरोना के केस सामने आए थे और यह हैल्मेट उद्योग जोकि प्रशासन ने क्वारंटाइन सैंटर बना रखा है और वहां पर 2 दर्जन से अधिक मजदूर क्वारंटाइन कर रखे हैं। एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि इस उद्योग के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News