महिला अधिकारी से कर रहा था यौन संबंध बनाने की मांग, PWD के अधिशासी अभियंता पर मामला दर्ज

Saturday, Feb 11, 2023 - 09:20 PM (IST)

रोहड़ू (कुठियाला): पुलिस थाना चिड़गांव में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के खिलाफ बागवानी विभाग की महिला अधिकारी से यौन संबंध बनाने की मांग करने पर मामला दर्ज हुआ है। बागवानी विभाग में कार्यरत उक्त महिला अधिकारी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह सितम्बर, 2022 को लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के साथ रोहड़ू व मादली के आधिकारिक दौरे पर थी। वे रात को विश्रामगृह मादली में रुके थे तथा इस दौरान खाना खाने के बाद अधिशासी अभियंता उसे यौन संबंध बनाने को कहने लगा। यही नहीं, महिला अधिकारी ने कहा कि उक्त अभियंता उसे गलत मैसेज भी भेजता रहा व उसका पीछा भी किया।

वर्ष 2021 में भी की थी ऐसी मांग
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने कहा कि 27 नवम्बर, 2021 को ही एक दौरे के दौरान जब वह हाटकोटी एचपीपीसीएल के रैस्ट हाऊस में ठहरी थी तब भी उक्त अभियंता द्वारा उससे यौन संबंध बनाने के लिए कहा गया। डीएसपी रोहड़ू चमन लाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि महिला अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 341, 354ए, 354डी 294, 509 तथा धारा 3 (।) 2 (।)(।।) एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay