लापरवाही बरतने पर एम्बुलेंसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, May 12, 2020 - 02:42 PM (IST)

स्वारघाट (पवन) : गत दिन स्वारघाट के वन विभाग विश्राम गृह क्वारनटाईन सेंटर में रह रहे घुमारवीं के लिंगड़ी गांव के हंसराज की हुई मृत्यु मामले में नया मोड़ आ गया है। इस सेंटर के कमरे में उसके साथ रह रहे अन्य युवक ने इस मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। युवक का कहना है कि यदि समय पर हंसराज की सहायता की जाती तो उसकी जान को बचाया जा सकता था, लेकिन कमरे में काफी देर तक तड़प रहे हंसराज को उठाने के लिए कोई भी आगे नहीं आया। हंसराज के साथ सेंटर में रह रहे युवक ने कहा है कि हंसराज को कमरे से एम्बुलेंस में डालने के लिए किसी भी एम्बुलेंसकर्मी ने सहायता नहीं की अन्यथा हंसराज की जान बच सकती थी। इस बाबत थाना स्वारघाट में 304 ए तथा आईपीसी की धारा 341 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News