पुलिस से धक्का-मुक्की का Video Viral होने पर केस दर्ज, आरोपी हुए फरार (Video)

Wednesday, Jan 30, 2019 - 10:47 PM (IST)

मंडी(नितेश सैनी): बल्ह थाने के तहत डडौर में शराब के नशे में धुत्त 2 युवकों ने पुलिस जवानों के साथ धक्का-मुक्की की और इतना ही नहीं, दोनों ने गालियां निकालकर पुलिस वाहनों को आग लगाने व पुलिस जवानों को देख लेने की धमकी दी। ऐसा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया लेकिन 2 दिन बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध सरकारी कर्मी की ड्यूटी में बाधा पहुंचाने का केस बल्ह थाना में दर्ज किया है। वीडियो के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों की पहचान कर ली है लेकिन दोनों भूमिगत हो गए हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

2 वाहनों की टक्कर के बाद पेश आया था मामला

बता दें कि गत सोमवार रात करीब साढ़े 8 बजे डडौर-नागचला फोरलेन पर डडौर पुल के समीप बने एक होटल के बाहर 2 वाहनों के बीच टक्कर हो गई थी और सूचना मिलने पर जब पुलिस जवान मौके पर पहुंचे तो नशे में धुत्त 2 युवकों ने पुलिस कर्मियों से बहसबाजी शुरू कर उन्हें धक्के दिए। यह सारा घटनाक्रम कुछ लोगों ने मोबाइल में कैद कर लिया। एस.पी. मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि दोनों युवकों की पहचान कर ली गई है और इसमें कार्रवाई होगी।

Vijay