Hamirpur: बुजुर्ग की देखभाल के बहाने लगाया लाखों रुपए का चूना, पुलिस ने लुधियाना से दबाेचा केयरटेकर
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 10:11 PM (IST)
जाहू (राघव): भोरंज पुलिस ने बुजुर्ग की देखभाल के लिए रखे गए केयरटेकर द्वारा की गई 1.59 लाख रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले को सुलझाते हुए आरोपी को पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी ने धोखाधड़ी को अंजाम देने के बाद सबूत मिटाने के लिए मोबाइल फोन के चार्जिंग और सिम पोर्ट को फैवीक्विक से बंद कर दिया था।
जानकारी के अनुसार भरेड़ी निवासी सुशील कुमार ने 4 नवम्बर को भोरंज थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उन्होंने अपने पिता की सेवा के लिए एक केयरटेकर को नियुक्त किया था। केयरटेकर जिसकी पहचान विक्रम मंडल पुत्र उपिंदर मंडल, निवासी मेहमा सिंहवाला व लुधियाना (पंजाब) के रूप में हुई, उनके पिता के मोबाइल फोन से 1,59,002 रुपए अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करके फरार हो गया। जब परिवार ने फोन की जांच की तो पाया कि आरोपी ने बड़ी चालाकी से फोन के चार्जिंग पोर्ट और सिम पोर्ट में फैवीक्विक डाल दी थी और सिम कार्ड भी गायब था, ताकि कोई तुरंत फोन का इस्तेमाल न कर सके।
शिकायत मिलने पर थाना भोरंज में भारतीय न्याय संहिता की धारा 305 और 318(4) के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी प्रशांत ठाकुर ने एक विशेष जांच टीम का गठन किया, जिसमें हैड कांस्टेबल ललित कुमार, कांस्टेबल दिलबाग सिंह और तकनीकी कर्मचारी पंकज व अतुल शामिल थे। पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और बैंक खातों के विवरण के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया। आरोपी की लोकेशन ट्रेस करने के बाद टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वीरवार को आरोपी विक्रम मंडल को लुधियाना से सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया।
एसएचओ प्रशांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस धोखाधड़ी में और कौन-कौन शामिल है और चुराई गई राशि कहां है।

