वाह रे ट्रैफिक पुलिस: दिल्ली में चल रही कार, शिमला में बाइक के नाम पर भेजा चालान

Saturday, Sep 03, 2022 - 06:17 PM (IST)

शिमला (जस्टा): राजधानी के ढली थाना में वाहन के चालान का एक अजब मामला सामने आया है। थाने में दर्ज शिकायत में कमलेश कुमार गुप्ता ने कहा कि उनके पास एच.पी.64बी-2199 नंबर वाली कार है। कार सोलन में पंजीकृत है जिसे उनका बेटा साहिल गुप्ता 3 वर्षों से अधिक समय से दिल्ली में चला रहा है। अगस्त 2021 में उन्हें कार के चालान का शिमला न्यायालय से एक नोटिस प्राप्त हुआ। हाल ही में उन्हें कार के चालान के संबंध में शिमला की अदालत से दोबारा नोटिस मिला है। उनके वकील ने चालान के बारे ऑनलाइन जांच की तो सामने आया कि चालान में एक मोटरसाइकिल दिखाई गई है, जबकि उनके पास इस नंबर की कार है। उनके वकील ने एल.डी ट्रैफिक मजिस्ट्रेट शिमला के कार्यालय में चालान के बारे पूछताछ की,तो बताया गया कि उक्त वाहन संख्या के खिलाफ 4 से 5 चालान लंबित हैं, लेकिन सभी चालानों में एक ही मोटरसाइकिल का फोटो है। सभी चालान में स्थान संजौली रोड, शिमला दर्शाया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay