सोलन में 400 मीटर गहरी खाई में लुढ़की कार, दो की मौत

punjabkesari.in Monday, Apr 26, 2021 - 11:59 AM (IST)

सोलन : हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कसौली उपमंडल में हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और एक व्यक्ति घायल हुआ है। हादसा पुलिस चैकी कुठाड़ के अंतर्गत पट्टा दृजोहड़जी सड़क हुआ है। पुलिस ने इस संबंध मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार चालक लक्ष्मण सिंह पुत्र राम सिंह निवासी गांव नेहल डाकघर पट्टा, तुला राम (58) पुत्र स्व० बोगल राम तथा खुशी राम पुत्र दिला राम (45) निवासी गांव बडैहरी पट्टा कार में सवार हो कर जा रहे थे कि पुलिस चैकी कुठाड़ के अंतर्गत पट्टा दृजोहड़जी सड़क पर उनकी कार ( एचपी-14 ए - 8362) अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 400 मीटर नीचे लुढ़क गई हादसे में तीनों लोग घायल हुए थे। स्थानीय लोगों व पुलिस ने तीनों को मौके से निकाल कर सीएचसी पट्टा ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद वहां से दो को चंडीगढ़ के 32 सेक्टर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया। तुला राम व खुशी राम की इस दुर्घटना में मौत हो गई। इस संबंध में थाना कसौली में कार चालक लक्ष्मण के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस चैकी कुठाड़ पुलिस मामले की आगामी कार्यवाही कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News