खड़ामुख डैम में समा गई कार, दो युवक लापता

punjabkesari.in Monday, Aug 30, 2021 - 11:51 AM (IST)

चंबा : हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में सोमवार सुबह एक हादसा हुआ है। जिला के भरमौर में सोमवार सुबह एक कार खड़ामुख डैम में समा गई। बताया जा रहा है कि कार में दो युवक सवार थे जो अभी तक लापता बताए जा रहे हैं। दोनों युवक खणी पंचायत के लाहल गांव के रहने वाले थे और गरोला में निर्माणाधीन जल विद्युत परियोजना में काम करते थे और नाइट ड्यूटी कर सुबह के समय घर लौट रहे थे। इस दौरान खड़ामुख के पास पुल पार करने के बार उनकी कार अनियंत्रित हो गई और सीधे एनएचपीसी चमेरा तीन डैम में समा गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने जब कार को डैम में गिरते देखा तो दूसरे लोगों को सूचित किया। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और खड़मुख डैम में रेस्क्यू अभियान शुरु कर दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News

Recommended News