तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत

punjabkesari.in Sunday, Apr 04, 2021 - 12:05 AM (IST)

बीबीएन (ब्यूरो): थाना नालागढ़ के तहत झिड़ीवाला में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह मामला प्रेम लाल के बयान पर दर्ज किया गया है। उसने बताया कि वह कार में सुंदरनगर जा रहा था। इसी दौरान झिड़ीवाला के पास तेज रफ्तार में एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार गुरमुख (30) पुत्र सरवण निवासी बैहल नयनादेवी जिला बिलासपुर सड़क पर गिरकर घायल हो गया। स्थानीय लोग उसे नालागढ़ अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी कार चालक बलजीत सिंह को गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News