पांवटा में बर्निंग कार का शिकार 'मुर्दा' हुआ जिंदा, इंश्योरेंस के लिए बेकसूर की ली जान(Video)

punjabkesari.in Wednesday, Dec 05, 2018 - 04:32 PM (IST)

नाहन (सतीश): 19-20 नवंबर की रात नाहन में जुडडा के जोहड़ के समीप एक चलती गाड़ी में जिंदा जले शख्स की मौत मामले में सिरमौर पुलिस ने एक बड़ा सनसनीखेज खुलासा किया है। दरसअल इस मामले में एक मजदूर को कार में जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया गया और इसे एक हादसे का रूप देने की कोशिश की गई। इस मामले में सिरमौर पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में एक मुर्दे को ही जिंदा कर दिया है। हैरान कर देने वाली बात यह है कि जलती कार का वीडियो बनाने वाले ही आरोपी थे, जिन्होंने मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों के अलावा एंबुलेंस कर्मियों को यह वीडियो व्हाट्सएप पर वीडियो भेजा था। 
PunjabKesari

इस मामले में 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार 

पुलिस ने इस मामले में मोहाली के रवि कुमार (29) निवासी बलटाना (जीरकपुर) को सोमवार की शाम गिरफ्तार किया और आज सुबह-सवेरे इस ऑपरेशन में मुख्य आरोपी आकाश को पलवल (हरियाणा) से ट्रेन में सफर के दौरान पकड़ा। आरोपी आकाश बिहार का रहने वाला है। सूत्रों का यह भी कहना है कि एक गरीब मजदूर को बेरहमी से पीटने के बाद उसे कार में डालकर आग के हवाले कर दिया गया। आकाश के मरने का नाटक इसलिए किया गया था, ताकि उसके नाम पर लाखों रुपए की इंश्योरेंस पॉलिसी को हड़पा जा सके। एएसपी वीरेंद्र ठाकुर ने पुष्टि करते हुए कहा कि मुख्य आरोपी को लाया जा रहा है। उन्होंने माना कि शातिरों ने बेहद खौफनाक प्लानिंग की थी। उन्होंने बताया कि मरने वाले की पहचान भी कर ली गई है, जिसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News