संगड़ाह-गत्ताधार रोड पर कार खाई में गिरी, हरियाणा के पयर्टक की गई जान

punjabkesari.in Sunday, Jun 09, 2024 - 02:46 PM (IST)

संगड़ाह (नरेंद्र): सिरमौर जिला के संगड़ाह-गत्ताधार-शिलाई रोड पर सांगना गांव के समीप एक कार हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अजय वीर चौहान (35) निवासी अम्बाला हरियाणा के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों व पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार (एचआर 20एएफ-7712) के खाई में लुढ़कने के दौरान अजय वीर के अन्य 2 साथी गाड़ी से बाहर उतरे हुए थे। बताया गया है कि उक्त तीनों शुक्रवार सायं इस इलाके में घूमने पहुंचे थे। डीएसपी संगड़ाह मुकेश डढवाल ने बताया कि संगड़ाह अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंपा जा चुका है और मैकेनिकल व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हादसे के वास्तविक कारणों का पता चल जाएगा।

डीएसपी ने इन दिनों मैदानी इलाकों से आने वाले पर्यटकों व स्थानीय लोगों से एमवी एक्ट का पालन करने तथा शराब पीकर या नशे की हालत में वाहन न चलाने की अपील की है। गौरतलब है कि अब तक एनएच और यहां तक कि स्टेट हाईवे से भी वंचित हिमाचल के पहले सीएम के विधानसभा क्षेत्र रेणुकाजी अथवा पीडब्ल्यूडी डिवीजन संगड़ाह की तंग व खस्ताहालत सड़कों पर वाहन हादसों में अन्य जगहों की अपेक्षा जान जाने का ज्यादा खतरा रहता है। यहां गर्मियों में व बर्फबारी के दौरान आने वाले काफी पर्यटक जंगलों व सड़कों पर शराब पीते भी देखें जाते हैं और ऐसे हालात में ड्राइवर करने से हादसों की संभावना बढ़ जाती है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News