दर्दनाक हादसा : सराज के जगार में कार खाई में गिरी, युवक की मौत

Saturday, Apr 23, 2022 - 06:23 PM (IST)

जंजैहली/गोहर (ब्यूरो): सराज की ग्राम पंचायत कल्हणी के जगार के समीप कार के खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय युवक मेहर चंद अपनी कार से थाच-बागी सड़क मार्ग से अपने घर घाट जा रहा था। जगार मोड़ के समीप पहुंचते ही कार अनियंत्रित हो गई और 200 मीटर गहरे नाले में जा गिरी। कार दुर्घटना देर रात के समय की बताई जा रही है। घटना के दौरान चालक महेर चंद गाड़ी से बाहर छिटक गया और पत्थरों के बीच जा गिरा, जहां पर उसके सिर पर गहरी चोट के कारण काफी खून बह गया था। दुर्घटना का पता अगली सुबह चल पाया जब स्थानीय लोगों ने गाड़ी को नाले में गिरे हुए देखा। ग्रामीण आनन-फानन में दुर्घटना स्थल पर पहुंचे तथा गंभीर रूप से घायल को बेहोशी की हालत में तुंरत मंडी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डाॅक्टरों ने उसे आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया लेकिन उसने शिमला पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। 

पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है। मृतक चालक का पोस्टमार्टम करने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। एसडीएम बालीचौकी सिद्धार्थ आचार्य ने कहा कि प्रशासन की ओर से मृतक के परिवार को फौरी राहत के तौर पर 10 हजार रुपए की राशि दे दी है। कल्हणी पंचायत के उपप्रधान रूप सिंह ठाकुर ने कहा कि मृतक मेहर चंद पुत्र मोती राम शिक्षा विभाग में फोर्थ क्लास कर्मचारी के पद पर कार्यरत था। 2 वर्ष पहले ही उसकी शादी हुई थी और उसकी एक बेटी भी है। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay