ठियोग में गहरी खाई में गिरी कार, 2 युवकों की मौत

Wednesday, Jan 26, 2022 - 11:06 AM (IST)

शिमला : प्रदेश की राजधानी शिमला में एक फिर एक सड़क हादसा सामने आया है। हादसे में दो युवकों की मौज हो गई है। हादसे की सूचना केबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवोंको पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। शिमला के ठियोग उपमंडल के मतियाना इलाके में एक स्विफ्ट कार रात के अंधेरे में करीब 600 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। घटना में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसा घोड़ी नाला के पास बीती रात करीब साढ़े 10 बजे हुआ। मृतकों की पहचान हिमांशु पुत्र शम्मी शर्मा 38 और मनीष शर्मा पुत्र श्याम लाल 25 वर्ष के रूप में हुई है। दोनों ठियोग तहसील के गब्बास गांव के रहने वाले थे। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रात को अपने गांव लौटते वक्त घोड़ी नाला-भड़ाना सम्पर्क मार्ग पर कार हादसे का शिकार हुई। स्थानीय लोगों ने कार के गिरने की आवाज सुनकर पुलिस को हादसे के बारे में सूचित किया। कड़ाके की ठंड के बीच शवों को खाई से निकालने में ठियोग पुलिस के दल को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। डीएसपी ठियोग लखबीर सिंह ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। हादसे के कारणों की जांच जारी है।
 

Content Writer

prashant sharma