नशे की हालत में पुलिस कर्मियों से उलझा कार चालक, खानी पड़ी जेल की हवा

Thursday, Jan 23, 2020 - 07:14 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): सुंदरनगर में एक कार चालक को नशे की हालत में पुलिस के साथ उलझना उस समय महंगा पड़ा गया जब उसे हवालात की सैर करनी पड़ी। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी बीएसएल कालोनी प्रकाश चंद मिश्रा ने कहा कि बीती देर रात बीएसएल कालोनी पुलिस की टीम एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित धनोटू में नाकाबंदी पर मौजूद थी। इस दौरान एक कार (एचपी 03डी-3027) जोकि सुंदरनगर की ओर से मंडी जा रही थी, उसके चालक को चैकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया लेकिन कार चालक ने कार को पुलिस टीम की ओर तेज रफ्तार में मोड़ दिया और मौके पर रुकने के बाद पुलिस टीम के साथ बदसलूकी करने पर आतुर हो गया।

कार चालक नशे की हालत में था, जिस पर पुलिस ने उसका मैडीकल करवाया और उसके बाद उसे हिरासत में ले लिया। आरोपी की शिनाख्त विनोद कुमार (30 )पुत्र बुद्धिया राम निवासी गांंव टिहरी, डाकघर घांघणू, तहसील सुंदरनगर, जिला मंडी के तौर पर हुई है। थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जुर्माना कर रिहा कर दिया गया है।

Vijay