शिमला के विक्ट्री टनल के पास कार रेलिंग से टकराई, एक घायल

Thursday, Feb 18, 2021 - 10:11 AM (IST)

शिमला (योगराज) : राजधानी शिमला के विक्ट्री टनल के पास सोलन की तरफ़ से शिमला आ रही एक कार नंबर एचपी 62 5379 अचानक साइड में बनी रैलियां से जा टकराई। गनीमत रही कि कार रेलिंग से टकराने के बाद वही रुक गयी जिससे बड़ा नुकसान होने से टल गया। हादसे में गाड़ी चालक को हल्की चोटें आई हैं। घटना सुबह के वक्त की है। कार को सरकारी क्रेन से उठाया गया है। पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुट गई है।
 

Content Writer

prashant sharma