कार और टिप्पर की भिंडत, चार गंभीर घायल

punjabkesari.in Wednesday, May 13, 2020 - 02:26 PM (IST)

कुल्लू : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और मंडी सीमा पर चंडीगड़ मनाली नेशनल हाईवे में औट टनल के भीतर कार और टिप्पर की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद राहगिरों ने कार के अंदर फंसे  चालक और आगे बैठे दोनों व्यक्तियों को बड़ी मशक्कत से कार से बाहर निकाला। घटना मंगलवार की है। इसके बाद कार में सवार 4 लोगों को नगवाई अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद 4 व्यक्तियों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रेफर किया गया। 108 एम्बुलेंस में चारों घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल में पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने सभी घायलों का इलाज किया और तीन गंभीर घायलों को आईजीएमसी शिमला रेफर किया है। 

घायलों में 23 वर्षीय सीताराम गांव खुन्न, 42 वर्षीय यज्ञा ठाकुर गांव डिम, 62 वर्षीय ठाकर दास गांव कंडा, 25 वर्षीय प्रताप लाढागी बुच्छैर निवासी शामिल हैं। घायल सीताराम, यज्ञा ठाकुर और प्रताप को गंभीर हालत को देखते हुए आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया। सीताराम और यज्ञ ठाकुर को 108 एंबुलेंस से आईजीएमसी शिमला ले जाया गया, लेकिन घायल प्रताप को निजी गाड़ी में इलाज के लिए शिफ्ट किया गया है। हादसे के कारणों की औट पुलिस छानबीन कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News