BSL जलाशय की रेलिंग तोड़ खाई में गिरी कार, चालक की मौत

Saturday, Oct 24, 2020 - 08:39 PM (IST)

सुंदरनगर (अंसारी): सुंदरनगर शहर में तेज रफ्तार कार के हादसे में एक युवक की मौत हो गई। बीएसएल जलाशय सड़क के साथ लगती रेलिंग को तोड़कर कार के खड्ड में लुढ़कने से घायल युवक ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार देर रात बीएसएल जलाशय के शीशमहल की ओर से एक कार सुंदरनगर की ओर आ रही थी। इस दौरान जब कार टैक्सी स्टैंड के ऊपर से मार्ग पर पहुंची तो अनियंत्रित होकर रेङ्क्षलग तोड़कर करीब 50 फुट खाई में गिर गई, जिससे कार में सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे नागरिक अस्पताल सुंदरनगर ले जाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान पुष्पराज (31) पुत्र शंकर दास गांव गलू रिवालसर तहसील बल्ह जिला मंडी के रूप में हुई है। बताया गया है कि वह अपने माता-पिता का अकेला बेटा था और उसकी शादी 4 साल पहले हुई थी, उसका 3 साल का एक बेटा भी है। सुंदरनगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि देर रात शीशमहल की ओर से एक कार तेज रफ्तार में आ रही थी कि इस दौरान कार अनियंत्रित होकर जलाशय के किनारे गहरी खाई में लुढ़क गई। हादसे में एक युवक की मृत्यु हो गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

Vijay