राजधानी शिमला भूकंप के झटकों से सहमी

Thursday, Aug 12, 2021 - 11:07 AM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश एक और जहां भारी बारिश और भूस्खलन की घटनाओं से डरा हुआ है, वहीं वीरवार को राजधानी शिमला के लोग सुबह 8 बजे आए भूकंप के झटकों से सहम गए। मौसम विभाग के शिमला केंद्र ने इसकी पुष्टि की है। फिलहाल जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार, 7 बजकर 58 मिनट पर भूकंप आया है। रिक्टर स्कैल पर इसकी तीव्रता 2.8 मापी गई है। हालांकि जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। वहीं, हल्की तीव्रता होने के चलते लोगों को ये झटके महसूस नहीं हुए हैं। भूकंप का केंद्र शिमला से 10 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है। 
 

Content Writer

prashant sharma