निजी भूमि में भांग मिली तो जारी होगा नोटिस : DC

Friday, May 05, 2017 - 02:08 AM (IST)

हमीरपुर: डी.सी. हमीरपुर मदन चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश को भांग मुक्त करने का विशेष अभियान शुरू किया है, जिसके तहत हमीरपुर जिला को भी 10 मई तक पूर्णतया भांग मुक्त किया जाएगा। वीरवार को जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में जिला परिषद सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि जिला में 10 मई के बाद जिस व्यक्ति की जमीन में भी भांग के पौधे पाए जाएंगे उसे प्रशासन की ओर से नोटिस जारी किया जाएगा तथा उचित हुआ तो जुर्माने का भी प्रावधान किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पंचायतीराज संस्थाओं के निर्वाचित सदस्य निर्भय, पारदर्शिता और बिना भेदभाव से कार्य करें ताकि विकास का लाभ लक्षित वर्ग तक पहुंच सके। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने की।

पंचायत समितियों की बैठकों में भाग लें अधिकारी
इस दौरान डी.सी. ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वह जिला परिषद की बैठकों के साथ-साथ पंचायत समितियों की बैठकों में भाग लेना सुनिश्चित करें तथा वहां प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाएं, वहीं बैठकों में जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गई आम जनता से जुड़ी समस्याओं का गंभीरता तथा समयबद्ध समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जब भी कोई जनप्रतिनिधि कार्यालय में आए तो अधिकारी उनकी बात को ध्यान से सुनें और समस्या का निराकरण करने का पूरा प्रयास करें। इस दौरान अतिरिक्त डी.सी. रूपाली ठाकुर, जिला परिषद उपाध्यक्ष चंदु लाल चौधरी के अतिरिक्त जिला परिषद सदस्य और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।