B.Ed की काऊंसलिंग में प्रवेश परीक्षा न देने वाले उम्मीदवार भी हो सकेंगे शामिल

Thursday, Oct 17, 2019 - 09:30 AM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश में स्थित निजी बी.एड. कालेजों में खाली पड़ी सीटों को भरने के लिए अब प्रवेश परीक्षा न देने वाले उम्मीदवारों को काऊंसलिंग में भाग लेने के लिए भी बुलाया गया है। खाली सीटों को भरने के लिए विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा देने की शर्त से छूट प्रदान की है। स्नातक स्तर के अंकों के आधार पर मैरिट के तहत उम्मीदवारों को बी.एड. कोर्स में प्रवेश मिलेगा। इसके लिए उम्मीदवारों को पहले हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के एडमिशन पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन कर और निर्धारित 1500 रुपए फीस जमा करवाकर उम्मीदवार विश्वविद्यालय के सभागार में 20 अक्तूबर को होने वाली काऊंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।

काऊंसलिंग में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फार्म का पिं्रट आऊट साथ लाना होगा। बताते हैं कि बी.एड. में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग के कई राऊंड पूरे होने के बाद भी निजी बी.एड. कालेजों में कई सीटें अभी भी खाली रह गई हैं। इसके चलते हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने अब बीते जून माह में हुई बी.एड. की प्रवेश परीक्षा न देने वाले उम्मीदवारों को भी अगले काऊंसलिंग राऊंड में शामिल होने के लिए बुला लिया है। इस काऊंसलिंग प्रक्रिया में प्रवेश परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के अलावा ऐसे उम्मीदवार भी शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने सत्र 2019-21 में बी.एड. में प्रवेश के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा नहीं दी थी। अब नए उम्मीदवार विश्वविद्यालय के एडमिशन पोर्टल पर 17 व 18 अक्तूबर को काऊंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

Edited By

Simpy Khanna