पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा : 39,259 उम्मीदवारों को गलत प्रश्न के मिलेंगे Grace Mark

Thursday, Sep 12, 2019 - 04:50 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में गलत पाए गए प्रश्नों के अभ्यर्थियों को ग्रेस माक्र्स दिए जाएंगे। इससे 39,259 उम्मीदवारों ने राहत की सांस ली है। परीक्षा के दौरान 2 सवालों के गलत होने का दावा किया गया था, जिस पर पुलिस ने जांच की है। जांच में पाया गया है कि 2 नहीं एक प्रश्न गलत था। इसलिए पुलिस प्रशासन ने विशेषज्ञों की सलाह लेने के बाद परीक्षार्थियों को एक अंक देने का फैसला लिया है। डीजीपी सीताराम मरड़ी ने धर्मशाला में नॉर्थ जोन के थाना प्रभारियों की समीक्षा बैठक के दौरान यह जानकारी दी है।

विभाग में खाली पदों की भर्ती का प्रस्ताव मंजूरी के लिए भेजा

पुलिस विभाग में खाली पदों की भर्ती को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में डीजीपी ने कहा कि इसके लिए एक प्रस्ताव तैयार कर सरकार की मंजूरी के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस अफसरों का ट्रैप अच्छी बात है। इससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

Vijay