Himachal: चम्बा मेडिकल कॉलेज बना रैफरल सैंटर, कैंसर मरीजों को नहीं मिल रहा इलाज

punjabkesari.in Sunday, Mar 02, 2025 - 04:47 PM (IST)

चम्बा (रणवीर): पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज चम्बा में कैंसर जैसे रोगों का उपचार नहीं हो पा रहा है। मरीजों को आज भी कांगड़ा जिला स्थित टांडा व पठानकोट का रुख करना पड़ता है। चम्बा में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक करीब 500 मरीज ऐसे हैं जो कैंसर से पीड़ित हैं, लेकिन उनका प्राथमिक उपचार भी संभव नहीं हो पाया है। काॅलेज को खुले हुए करीब 6 साल का समय हो चुका है लेकिन चम्बा में लोगों को उचित लाभ नहीं मिल पाया है।

जनहित संगठन के संयोजक शादी लाल ने बताया कि मेडिकल काॅलेज चम्बा में करोड़ों रुपए की मशीनरी जिसमें एमआरआई, सीटी स्कैन इत्यादि विषय विशेषज्ञों के पर खाली रहने की वजह से धूल फांक रही है जिला की 6 लाख से अधिक आबादी के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज चम्बा में इलाज के लिए पहुंच रहे मरीजों का मर्ज कम होने की बजाय बढ़ता जा रहा है।

चिकित्सकों व आधारभूत ढांचे के बिना चल रहे कॉलेज में स्वास्थ्य लाभ के लिए पहुंच रहे मरीजों की न तो समय पर जांच हो रही है और न ही उन्हें बेहतर उपचार मिल रहा है। गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों व किसी घटना में घायल हुए आपात प्राथमिक उपचार के बाद टांडा व शिमला के लिए रैफर किया जा रहा है। मेडिकल काॅलेज में सुविधाएं सही न मिलने के कारण यह रैफरल होकर रह गया है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल चम्बा की समस्याएं हल की जाएं जिससे मरीजों को उचित सुविधा मिले।

एक बैड पर 2-2 मरीजों का इलाज
मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल चम्बा में 250 से 300 मरीज दाखिल रहते हैं। बैड क्षमता कम होने से एक बैड पर 2-2 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। व्हील चेयर व स्ट्रैचर भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हैं, जो हैं भी, वे सही हालत में नही हैं। इन पर मरीज को ले जाना मुश्किल हो रहा है। टैस्ट लैब में भी सभी तरह के टैस्ट की सुविधा नहीं मिलती है। लोगों को निजी लैब में जाकर टैस्ट करवाने पड़ रहे हैं। मेडिकल काॅलेज में 500 से 600 मरीज जांच व इलाज के लिए पहुंचते हैं। कई ओपीडी में समय पर चिकित्सकों के न बैठ पाने से मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News