''भर्ती रद्द करो या फिर युवाओं को मौका दो''

Thursday, Mar 07, 2019 - 12:27 PM (IST)

गोहर : सराज में 458 जलरक्षकों, पैरा फि टर और सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही भर्ती प्रक्रिया का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। जो प्रक्रिया मौजूदा हालात में अपनाई जा रही है उससे बेरोजगार तो आहत हो रहे हैं, साथ ही अब मामले को लेकर कई संगठन लामबंद होना शुरू हो गए हैं।

सराज विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों में आऊटसोर्स आधार पर 353 जलरक्षक, 60 पैरा फि टर और 45 पम्प आपे्रटर की भर्ती की अधिसूचना सरकार ने जारी कर दी है, जिसमें आई.पी.एच. विभाग के सभी सब-डिवीजनों में प्रक्रिया एक समान बनी हुई है और इसके विरोध में हजारों बेरोजगार डी.सी. मंडी और एस.डी.एम. को ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन न तो सरकार ने मामले से पर्दाफाश करने के लिए जांच टीम बिठाई और न ही दोषी अधिकारियों या जनप्रतिनिधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई।

 

kirti