बिजली के बाद अब लग सकता है पानी का झटका

Wednesday, Jul 03, 2019 - 09:32 AM (IST)

शिमला (हेटा): हिमाचल के लोगों को बिजली के बाद महंगे पानी का झटका लगने वाला है। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत बीते अप्रैल माह में पानी के दाम में बढ़ौतरी नहीं की गई थी। चुनाव बीतने के बाद अब सरकार सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के पानी के दाम बढ़ाने के प्रस्ताव पर चर्चा को तैयार है। पानी के दाम बढ़ाने के प्रस्ताव को मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा के लिए लाया जाएगा। हालांकि वाटर पॉलिसी में हर साल 10 फीसदी बढ़ौतरी किए जाने का प्रावधान है। सूत्रों की मानें तो आई.पी.एच. महकमा पानी की लिफ्टिंग पर आने वाले अधिक खर्च को देखते हुए 10 फीसदी से ज्यादा की बढ़ौतरी चाह रहा है, क्योंकि हर साल पानी लिफ्ट करने पर 6.50 करोड़ रुपए बिजली का बिल चुकाना पड़ रहा है, जबकि पानी के बिल से इतनी कमाई नहीं हो पा रहीहै। पानी के दाम बीते एक अप्रैल से लागू होने हैं। 

अभी ये हैं दाम?

प्रदेश में पुरानी दरों के मुताबिक घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 34 रुपए 54 पैसे के हिसाब से पानी का बिल चुकाना होता है। इसी तरह व्यावसायिक इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को 27 रुपए 71 पैसे प्रति किलो लीटर के हिसाब से बिल चुकाना होता है। नई दरें 1 अप्रैल से इसमें बढ़ौतरी तय है। ऐसे में ज्यादा असर भी कमर्शियल उपभोक्ताओं पर पड़ने वाला है।






 

Ekta