Bilaspur: 100 पदों के लिए 28 दिसम्बर को होंगे कैंपस इंटरव्यू, जानें कितना मिलेगा वेतन

punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 05:14 PM (IST)

बिलासपुर, (विशाल): जिला रोजगार अधिकारी राजेश मेहता ने बताया कि यशस्वी ग्रुप द्वारा क्रॉम्पटन ग्रीव्स इलैक्ट्रिकल लिमिटेड बद्दी, मोरपेन लैबोरेट्रीजबद्दी, ग्राइंडवैल नॉर्टन बरोटीवाला तथा एम.टी. ऑटोक्राफ्ट बरोटीवाला के प्रतिनिधि डिप्लोमा इंजीनियर तथा आई.टी.आई. उत्तीर्ण युवा-युवतियों के 100 पदों हेतु 28 दिसम्बर को उप रोजगार कार्यालय घुमारवीं में कैंपस इंटरव्यू लेंगे।

ये इंटरव्यू सुबह 11 बजे शुरू होंगे। इन इंटरव्यू में किसी भी ट्रेड में आई.टी.आई. अथवा इलैक्ट्रिकल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमाधारी युवक-युवतियां भाग ले सकते हैं। उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों में आई.टी.आई. उत्तीर्ण को 14,500 रुपए से लेकर 16 हजार रुपए तथा डिप्लोमा इंजीनियर को 15 हजार से लेकर 17 हजार रुपए तक का मासिक वेतन दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News