Chamba: 16 जनवरी को जिला रोजगार कार्यालय चम्बा में होंगे कैंपस इंटरव्यू

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 05:41 PM (IST)

चम्बा (ब्यूरो): जिला रोजगार कार्यालय चम्बा द्वारा जनवरी माह में आयोजित होने वाले कैंपस इंटरव्यू का शैड्यूल जारी कर दिया गया है। जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि 3 स्थानों पर आयोजित होने वाले कैंपस इंटरव्यू में जेनरॉयट एसआर सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड नोएडा द्वारा चंडीगढ़ के लिए 100 पदों को भरा जाएगा। निर्धारित शैड्यूल के अनुसार 16 जनवरी को जिला रोजगार कार्यालय चम्बा, 17 को उप रोजगार कार्यालय सुंडला और 18 को उप रोजगार कार्यालय चुवाड़ी में कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे।

आवेदकों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं व 12वीं उत्तीर्ण तथा आयु सीमा 18 से 32 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि चयनित युवाओं को 13,200 से 17,097 हजार रुपए वेतन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार को विभाग की वैबसाइट www.eemis.hp.nic.in पर पंजीकरण करना अनिवार्य है। जिला रोजगार अधिकारी ने कहा कि कैंपस इंटरव्यू के लिए शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व बायोडाटा आदि दस्तावेज लेकर अभ्यथी निर्धारित तिथि व स्थानों पर सुबह 10 बजे उपस्थित हो सकते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News