आईटीआई शाहपुर में 4 को होगा कैंपस साक्षात्कार
punjabkesari.in Wednesday, Dec 02, 2020 - 12:26 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में 4 दिसम्बर को यशस्वी अकैडमी फॉर स्किल्स 3 अलग-अलग कंपनियों के लिए नैप्स कार्यक्रम के तहत कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से लगभग 170 युवकों को अप्रेंटशिप प्रशिक्षण के लिए चयनित करेगी। चयनित होने पर इन्हें कंपनियों की ओर से मासिक वजीफे के अलावा कैंटीन, यूनिफार्म और ट्रेनिंग सुविधा नि:शुल्क रहेगी। साथ ही कंपनियां इन्हें प्रशिक्षण के दौरान नियमानुसार छुट्टियां भी देंगी। संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमैंट ऑफिसर अभिषेक बगवान ने बताया कि इस कैंपस साक्षात्कार में 10वीं व 12वीं पास के अलावा, फिटर, इलैक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट, टर्नर व इलैक्ट्रॉनिक मैकेनिक कोर्स में आईटीआई पास और इलैक्ट्रिकल व मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 2018 से 2020 में 3 वर्षीय डिप्लोमा पास वे युवा भाग ले सकते हैं, जिनकी उम्र 18 से 27 वर्ष के बीच हो। प्रशिक्षण के बाद इन्हें भारत सरकार द्वारा जारी प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बद्दी की एफडीसी फार्मा 10वीं और 12वीं पास युवाओं को चयनित होने पर 8500 रुपए मासिक वजीफा और डबल ओवरटाइम तथा आईटीआई पास युवाओं को 9500 रुपए और डबल ओवर टाइम देगी। इसके अलावा बद्दी की ही क्रॉन्पटन ग्रीव्स कंपनी आईटीआई पास युवाओं को 8500 रुपए और डबल ओवरटाइम देगी। उन्होंने बताया कि मोहाली की स्वराज इंजन कंपनी 3 वर्षीय डिप्लोमा पास युवाओं को 9500 रुपए और ओवर टाइम देगी। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य ईं. तरुण कुमार ने बताया कि नैप्स कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है। इस कार्यक्रम के तहत युवाओं को कुशल कारीगर बनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस साक्षात्कार में हिस्सा लेने वाले इच्छुक युवा 4 दिसम्बर को अपने सभी दस्तावेजों के साथ 10 बजे संस्थान में पहुंच सकते हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Breaking : रेल यात्री जरा ध्यान दें! 5 दिनों के लिए बंद रहेंगी ट्रेनें, कई Divert

Radha Ashtami: राधा अष्टमी पर 3 शुभ योग, इस शुभ मुहूर्त में बरसेगी बरसाने वाली की कृपा

SpiceJet छह महीनों तक क्रेडिट सुइस को 10 लाख डॉलर प्रति माह किस्त देः न्यायालय

Radha Ashtami: आज है श्रीकृष्ण को प्राणों से भी प्रिय राधारानी का जन्मोत्सव, पढ़ें कथा