आईटीआई शाहपुर में 26 सितम्बर को कैंपस इंटरव्यू, ये कंपनी भरेगी 50 पद
punjabkesari.in Wednesday, Sep 21, 2022 - 05:05 PM (IST)
शाहपुर (ब्यूरो): औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में 26 सितम्बर को जीएमपी टैक्नीकल सॉल्यूशन लिमिटेड बद्दी साक्षात्कार के माध्यम से 50 पदों को भरेगी। शाहपुर में होने वाले कैंपस साक्षात्कार में वही युवक भाग ले सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 32 वर्ष के बीच हो और जिन युवकों ने टर्नर, फिटर, वैल्डर, मशीनिस्ट, कारपेंटर आईटीआई कोर्स पास कर रखा हो। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य इंजीनियर संजीव सहोत्रा ने बताया कि कंपनी 1 साल के लिए अप्रेंटिसशिप के तौर पर रखेगी। उसके उपरांत उन्हें 11200 इन हैंड और 9000 रुपए ओवर टाइम का मिलेगा। चयनित अभ्यर्थियों को परफॉर्मैंस के आधार पर कंपनी नियमित भी कर सकती है। इसके साथ-साथ चयनित अभ्यार्थियों को सब्सिडाइज कैंटीन, ओवरटाइम मिलेगा। इसमें पासआऊट अभ्यर्थी जो 2016 से 2022 तक हो एससीवीटी/एनसीवीटी, इसमें भाग ले सकते हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here