Chamba: बालू में कैंपस इंटरव्यू आयोजित, 22 युवाओं को मिला रोजगार
punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 04:00 PM (IST)
चम्बा (प्रवीण): जिला रोजगार कार्यालय बालू में वीरवार को कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया, जिसमें 22 युवाओं को रोजगार प्राप्त हुआ है। जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि जेनराइट एसआर सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेट नोएडा द्वारा चंडीगढ़ के लिए 100 पदों को भरा जाएगा। इसके लिए कंपनी प्रतिनिधियों द्वारा युवाओं के साक्षात्कार लिए हैं। साक्षात्कार के बाद कंपनी द्वारा 22 युवाओं को चयनित कर लिया गया है। अब यो चयनित युवा कंपनी में अपनी सेवाएं देंगे।
17 जनवरी को सुंडला और 18 जनवरी को चुवाड़ी में होंगे इंटरव्यू
अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि 17 जनवरी को उपरोजगार कार्यालय सुंडला और 18 जनवरी को उपरोजगार कार्यालय चुवाड़ी में कैंपस इंटरव्यू आयोजित होंगे। आवेदकों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं व 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो तथा आयु सीमा 18 से 32 वर्ष निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवर को विभाग की बैवसाइट पर पंजीकरण करना अनिवार्य है।
इंटरव्यू में भाग लेने के लिए साथ लाएं ये दस्तावेज
जिला रोजगार अधिकार ने कहा कि कैंपस इंटरव्यू के लिए शैक्षणिक योगयता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा आदि दस्तावेज लेकर निर्धारित तिथि व स्थान पर उपस्थित हो सकते हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here