आईटीआई नैहरनपुखर में पहली दिसम्बर को होंगे कैंपस इंटरव्यू

punjabkesari.in Thursday, Nov 17, 2022 - 05:30 PM (IST)

प्रागपुर (मनोज): आईटीआई नैहरनपुखर में एक बार फिर युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। पहली दिसम्बर 2022 को सुजुकी मोटर कंपनी के लिए एचआरवीएस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आईटीआई नैहरनपुखर में लिखित परीक्षा व कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से युवाओं का चयन किया जाएगा। कंपनी के एचआर विभाग के अधिकारी ने बताया कि पहली दिसम्बर को होने वाली लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के लिए एनसीवीटी व एससीवीटी से फिटर, डीजल मकैनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, वैल्डर, इलैक्ट्रीशियन टूल एंड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसैसिंग ऑप्रेटर सीओ ई-ऑटोमोबाइल ट्रैक्टर मैकेनिक और पेंटर जनरल आदि व्यवसायों में कोर्स पूरा कर चुके अभ्यर्थी पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि कंपनी चयनित युवाओं को सीटीसी 20100 रुपए मासिक वेतन के साथ अन्य सुविधाएं कंपनी द्वारा दी जाएंगी। संस्थान के प्रधानाचार्य ललित मोहन ने बताया कि चयन प्रक्रिया में पहले एक लिखित परीक्षा होगी तथा उसके बाद साक्षात्कार लिया जाएगा। इस कैंपस इंटरव्यू में प्रदेश भर के सरकारी व निजी आईटीआई के छात्र हिस्सा ले सकते हैं। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News

Recommended News