कैबिनेट पद से इस्तीफे के बाद जानिए क्या बोले अनिल शर्मा (Watch Video)

Friday, Apr 12, 2019 - 05:35 PM (IST)

शिमला (योगराज): कैबिनेट पद से इस्तीफा देने के बाद अनिल शर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम पर जुबानी हमला बोला है। अनिल शर्मा ने कहा कि उन्होंने सीएम जयराम से मिलकर पीडब्ल्यूडी विभाग की इच्छा जताई थी। उन्होंने मुख्यमंत्री को नसीहत देते हुए कहा कि पंडित सुखराम और अनिल शर्मा को छोड़कर प्रदेश के विकास की बात करें। सड़कों और स्वास्थ्य सुविधाओं की हालत खराब है, वह इन पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि शांता कुमार व दूसरे नेताओं का उन पर भारी दबाव रहा है। 

अनिल शर्मा ने कहा कि सीएम जी आप अगर देवी-देवताओं पर विश्वास रखते हैं तो बताएं वह कब अपने पिता पंडित सुखराम के साथ उनके पास विभाग मांगने आए थे। अनिल शर्मा ने कहा कि उन्होंने न तो खुद और न ही पिता के साथ आकर किसी विभाग की मांग की। उन्हें किसी से पता चला था कि उनको ऊर्जा विभाग दिया जा रहा है। उनके पिता सुखराम जरूर मुख्यमंत्री से मिले थे और उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग देने की बात कही थी। अनिल शर्मा ने कहा कि जयराम उनके चुनाव क्षेत्र में गए और वहां कहा कि उनके मंत्री गायब हैं, वह तो शिमला में थे। वह प्रचार नहीं कर रहे हैं तो इस वजह से वह शिमला में थे। शर्मा ने कहा कि अगर उनको अपने ही मंत्री पर विश्वास नहीं है तो उन्होंने फिर इस्तीफा देना ही उचित समझा।




 

Ekta