खाई में पलटी कार, कैबिनेट मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने बचाए 2 युवक

punjabkesari.in Tuesday, Dec 08, 2020 - 07:12 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): कैबिनेट मंत्री वीरेन्द्र कंवर की वजह से 2 कार सवारों को बचा लिया गया। हुआ यूं कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गोबिंदसागर झील में नाव पलटने से हुए हादसे का जायजा लेने और रैस्क्यू आप्रेशन का निरीक्षण करने के लिए डोहक-कोलका क्षेत्र में पहुंचे थे। यहां व्यवस्थाएं देखने के बाद और पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद वीरेन्द्र कंवर ज्यों ही थानाकलां की ओर निकले तो डोहक के निकट जब उनका काफिला सड़क से गुजर रहा था तो उससे कुछ क्षण पहले ही एक कार सड़क से अनियंत्रित होकर गोबिंदसागर झील की तरफ खाई में पलट गई और काफी दूर तक चली गई।
PunjabKesari, Accident Spot Image

पेड़ों में फंसी कार में 2 सवार युवक मौजूद थे। वीरेन्द्र कंवर ने तत्काल अपना काफिला रोका और रैस्क्यू करने लग पड़े। उनके साथ गाडिय़ों में सवार दूसरे लोगों ने भी गाड़ी में फंसे दोनों व्यक्तियों को काफी मशक्कत के बाद सकुशल सड़क तक पहुंचाया और उनके उपचार इत्यादि की व्यवस्था के निर्देश दिए। दोनों को मंत्री की तत्काल सहायता से बचा लिया गया। दोनों युवक रायपुर क्षेत्र से बताए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News