शिमला में इस दिन होगी कैबिनेट मीटिंग, अहम फैसले लेने के साथ खुल सकता है नौकरियों का पिटारा

Thursday, Nov 28, 2019 - 03:57 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): धर्मशाला के तपोवन में 9 से 14 दिसम्बर के बीच होने वाले शीतकालीन सत्र से पहले 2 दिसम्बर को प्रदेश सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक होगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में दोपहर बाद होने वाली इस बैठक में विधानसभा सत्र के दौरान लाए जाने वाले संशोधनों पर चर्चा की संभावना है। विधानसभा का सत्र भले ही 6 दिन का है लेकिन इस दौरान कई महत्वपूर्ण विधायी कार्यों को निपटाया जाना है, जिसको लेकर मंत्रिमंडल बैठक में अहम निर्णय लिया जा सकता है।

बैठक में विभिन्न विभागों में खाली पड़े पद भरने एवं सृजित करने को लेकर निर्णय लिया जा सकता है। सरकार के 2 साल के अवसर पर जिन निवेशक प्रस्तावों को सिरे चढ़ाया जाना है, उस पर भी चर्चा की संभावना है। विभिन्न विभागों को मंत्रिमंडल बैठक के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है।

Vijay