शिमला में मंत्रिमंडल की बैठक आज, नाइट कर्फ्यू सहित इन मुद्दों चर्चा कर सकती है सरकार

Sunday, Dec 13, 2020 - 11:19 PM (IST)

शिमला (देवेंद्र): राज्य मंत्रिमंडल की सोमवार को महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। इसमें नाइट कर्फ्यू, प्लानिंग एरिया के साथ लगते क्षेत्रों को बाहर करने और पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा हो सकती है। प्रदेश के चार जिला शिमला, मंडी, कांगड़ा व कुल्लू में नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है। इसे जारी रखा जाए या हटा दिया इस पर मंत्रिमंडल आज फैसला ले सकता है। इस दौरान रविवार को होटल, ढाबे व रेस्तरां खोलने पर भी निर्णय हो सकता है क्योंकि इनके बंद होने से खासकर सैलानियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रदेश में राज्य चुनाव आयोग को 23 जनवरी से पहले पंचायत चुनाव करवाने हैं। इसके दृष्टिगत सरकार को फैसला लेना कि कोरोना संकट के बीच कैसे चुनाव करवाए जाएं। राज्य सरकार व जिला प्रशासन इन चुनाव के लिए कितना तैयार है इस पर बैठक में चर्चा होनी है। मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार सैंकड़ों गांव को नगर एवं ग्राम नियोजन एक्ट की बंदिशों से मुक्त करने का फैसला ले सकती है। इसे लेकर कैबिनेट सब कमेटी मंत्रिमंडल की बैठक में प्रस्ताव ला रही है। भाजपा ने अपने दृष्टिपत्र में भी लोगों को टीसीपी की बंदिशों से मुक्त करने का भरोसा दे रखा है।

Vijay