CM Jairam के विदेश दौरे से लौटने के बाद इस दिन होगी Cabinet Meeting

Friday, Jun 07, 2019 - 11:30 PM (IST)

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के जर्मनी और नीदरलैंड दौरे से लौटने के बाद प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक 19 जून को होगी। बैठक में विदेश में ग्लोबल इन्वैस्टर मीट को लेकर मिले रिस्पांस को भी मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों से साझा कर सकते हैं। इसी तरह विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरने पर भी निर्णय लिया जा सकता है। सभी विभागों को मंत्रिमंडल से जुड़े विषयों को तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें सबसे महत्वपूर्ण ग्लोबल इन्वैस्टर मीट को लेकर विभागों की तैयारियों से जुड़े विषय भी शामिल हंै। बैठक में 16 जून को होने वाले जनमंच की भी समीक्षा होगी। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता के लंबे अंतराल के बाद मंत्रिमंडल की दूसरी बैठक हो रही है। इसमें सरकार की तरफ से पुराने कार्यों की समीक्षा करने के अलावा नए विषयों को लेकर भी चर्चा होगी।

जल्द हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विदेश दौरे पर रवाना होने से पहले नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। इसके अलावा उनके पार्टी के अन्य नेताओं से भी मुलाकात करने की संभावना है, जिसमें संगठनात्मक विषयों पर भी चर्चा होगी। इसमें संभावित मंत्रिमंडल विस्तार जैसे विषयों को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है। इस चर्चा के बाद हाईकमान के निर्देशानुसार प्रदेश में जल्द मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। यह विस्तार विधानसभा उपचुनाव से पहले और इसके बाद भी हो सकता है। उल्लेखनीय है कि ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा के इस्तीफे और किशन कपूर के सांसद निर्वाचित होने पर प्रदेश मंत्रिमंडल में 2 स्थानों को भरा जाना है।

Vijay