हिमाचल में जल्द होगा मंत्रिमंडल विस्तार : सुखविंदर सिंह
punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2023 - 10:55 PM (IST)

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह बोले, मंत्रियों के 3 पद चल रहे रिक्त
शिमला (राक्टा): मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने कहा कि प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार जल्द होगा। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर मंत्रियों के 3 पद खाली चल रहे हैं, ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार होना ही है। रविवार को शिमला में एक कार्यक्रम के बाद मीडिया अनौपचारिक बातचीत के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने ये बात कही। गौर हो कि मंत्री पद के दावेदारों में विधायक राजेंद्र राणा, सुधीर शर्मा, राजेश धर्माणी तथा यादविंद्र गोमा का नाम प्रमुखता से शामिल है। पार्टी सूत्रों के अनुसार इन 4 नामों में से ही 3 को झंडी लगनी है। ऐसे में संश्य बरकरार है कि उक्त 4 विधायकों में से किन 3 को मंत्री पद मिलेगा।
हाईकमान से चर्चा के लिए एक बार फिर दिल्ली जा सकते हैं सीएम
वहीं चर्चा ये भी है कि मंत्रिमंडल विस्तार पर हाईकमान से चर्चा के लिए मुख्यमंत्री एक बार फिर दिल्ली जा सकते है। सूत्रों की मानें तो आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पर मंत्रिमंडल विस्तार का दवाब बढ़ता जा रहा है, ऐसे में अब हाईकमान भी मंत्रिमंडल विस्तार में देरी नहीं चाहता है। देखा जाए तो एक तरफ भाजपा ने अभी से लोकसभा चुनावों के लिए अपने आप को वार्मअप करना शुरू कर दिया है जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव के लिए कमर कसने की बजाए प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की बाट जोह रहे हैं। चर्चा ये है कि मंत्रिमंडल विस्तार होने किए जाने के साथ ही कुछ मंत्रियों के विभागों में भी फेरबदल हो सकता है।
मानसून से निपटने को तैयारियां पूरी
मुख्यमंत्री ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि इस बार मानसून समय से पहले आ गया है और सरकार इससे निपटने की पूरी तैयारियां कर चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इन दिनों सड़कों की टारिंग का कार्य चल हुआ था, ऐसे मे कुछ दिन इंद्र भगवान की कृपा बन रहती तो ठीक होता। हालांकि आगामी 4 दिनों तक बारिश बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार मानसून को लेकर पूरी तरह सर्तक है और सभी विभागीय अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
10 दिनों बाद भाजपा करने लगी राजनीति
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर द्वारा रिज मैदान पर पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की प्रतिमा न लगाए जाने को दिए गए बयान पर पूछे गए सवाल में जवाब में सीएम ने कहा कि वह राजनीति करने के लिए बयान देते है। उन्होंने कहा कि चंबा में ऐसा आंदोलन देश के इतिहास में पहली बार हुआ, जहां सभी आरोपियों की गिरफ्तारी 2 दिनों के भीतर की गई जबकि भाजपा 10 दिनों के बाद जागकर हिंदुत्व का नारे लगाने लगी।
शिमला में होगी विपक्षी दलों की बैठक
मुख्यमंत्री ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि जो विपक्षी दल कांग्रेस के साथ एकजुटता के साथ आगामी लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं, उनके नेताओं की बैठक शिमला में आगामी माह में होगी। इस संबंध में एक प्रस्ताव आया है। उन्होंने कहा कि जब भी चुनाव आते है तो उससे पहले इस तरह की तैयारियां चलती है। मुख्यमंंत्री ने कहा कि प्रदेश में बैठक के लिए आने पर सभी का स्वागत किया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here