घराणा में प्रधान, ढगवार में उपप्रधान के पदों पर होगा उपचुनाव
punjabkesari.in Tuesday, Aug 24, 2021 - 10:38 AM (IST)

धर्मशाला (जिनेश): जिला कांगड़ा के कुछ ब्लॉकों में प्रधान, उप-प्रधान व वार्ड सदस्यों के रिक्त चल रहे पदों के लिए जल्द ही उपचुनाव होंगे। इसके तहत सुलह ब्लॉक की घराणा पंचायत को प्रधान व धर्मशाला ब्लॉक की ढगवार पंचायत को जल्द उपप्रधान मिलेगा। इसके अलावा नूरपुर ब्लॉक की जाच्छ पंचायत समिति वार्ड को समिति सदस्य सहित 17 पंचायतों को वार्ड सदस्य भी मिलेंगे। जिला कांगड़ा में कुल 20 पदों के लिए उप चुनाव होना है। उप चुनाव को लेकर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय कांगड़ा ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके तहत 25 अगस्त को मतदाता सूचियां भी प्रदर्शित कर दी जाएंगी। संभावना जताई जा रही है कि जिला में पंचायत उपचुनाव सितंबर महीने या अक्टूबर की शुरूआत में हो सकते हैं।
इन ब्लॉकों की इन पंचायतों में होगा चुनाव
नूरपुर ब्लॉक के पंचायत समिति 17 जाच्छ, भवारना ब्लॉक की मैंझा, देहरा ब्लॉक की घरना, छिलगा, नाहरवन, धर्मशाला ब्लॉक की ढगवार व तंगरोटी खास, इंदौरा ब्लॉक की कुड़सां, सनौर, लंबागांव ब्लॉक की कोटलू, पंचरुखी ब्लॉक की गदियाडा, परागपुर ब्लॉक की कोटला वेहड़ व घाटी, रैत ब्लॉक की प्रगोड, कनोल, बसनूर व मकरोटी, सुलह ब्लॉक की घराणा, छैंछड़ी व गगल पंचायतें शामिल हैं।
25 अगस्त को होगी मतदाता सूचियां प्रदर्शित
जिला कांगड़ा के विभिन्न ब्लॉकों में पंचायत जनप्रतिनिधियों के उपचुनाव को लेकर तैयार की जा रही मतदाता सूचियों को 25 अगस्त को प्रदर्शित किया जाएगा। ये मतदाता सूचियां ब्लॉकों में प्रदर्शित होंगी। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कांगड़ा अश्वनी शर्मा ने कहा कि आगामी उपचुनाव को लेकर मतदाता सूचियां तैयार की जा रही है। जिसमें पूर्ण कर 25 अगस्त को प्रदर्शित कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि जल्द ही पंचायत उपचुनाव होंगे।