DC ने जारी किए निर्देश, चंडीगढ़ की ओर अाने-जाने वाली सभी बसें बड़ोग से होकर चलेंगी

punjabkesari.in Saturday, Jul 28, 2018 - 09:40 AM (IST)

सोलन: डी.सी. सोलन विनोद कुमार ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-5 पर परवाणु-सोलन के मध्य सुचारू यातायात के दृष्टिगत वाहन परिचालन के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों के अनुसार सोलन से चंडीगढ़ की ओर जाने वाले सभी ट्रक सोलन-कुमारहट्टी बाईपास से होकर जाएंगे। चंडीगढ़ की ओर जाने वाली तथा चंडीगढ़ से आने वाली सभी बसें जिनमें लोकल बसें भी शामिल हैं, बड़ोग से होकर चलेंगी। चंडीगढ़ से सोलन की ओर आने वाले सभी ट्रक परवाणु-कामली-भोजनगर-कुमारहट्टी-सोलन बाईपास से होकर चलेंगे। राजगढ़ की तरफ से आने वाले सभी ट्रक ओच्छघाट के समीप जीरो प्वाइंट से सुल्तानपुर-कुमारहट्टी होकर चलेंगे। मल्टी एक्सल वाहन रात्रि 8 से सुबह 6 बजे तक ही चलेंगे। धर्मपुर से कसौली के मध्य सुबह 6 से रात्रि 8 बजे तक ट्रकों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Related News