शिमला पुलिस ने फर्जी डिग्री बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

Friday, Jan 11, 2019 - 01:35 PM (IST)

शिमला(योगराज): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की फर्जी डिग्रियां बेचने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल ठियोग के बड़ोग गांव के रहने वाले तीनों आरोपी 15 से 20 हजार के करीब फर्जी डिग्रियां बेचने का कार्य करते थे। जिन्हें शिमला पुलिस ने बीती रात दबोच लिया है। जिनकी पहचान जय देव, सुनील और सौरभ के रूप में हुई है। पुलिस को इनसे एचपीयू की ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की 3 फर्जी डिग्रियां बरामद की है।



डीएसपी हेडक्वार्टर प्रमोद शुक्ला ने शुक्रवार को बताया कि जिला सिरमौर के एक अधिवक्ता ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ लोग हिमाचल विवि की डिग्रियां बेचने का झांसा देकर उसके एक रिश्तेदार से मोटी रकम मांग रहे हैं। इस पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और ग्राहक बनकर तीन आरोपियों को बीती रात दस बजे लिफ्ट के पास दबोचा लिया। उनका कहान है कि इस संबंध में आईपीसी की धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
 

kirti