कुछ शर्तों के साथ इस दिन के बाद शुरू हो सकता है बस परिवहन

Monday, May 18, 2020 - 12:51 PM (IST)

शिमला : कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर देश भर में लॉकडाउन है। अब यह बढ़कर 31 मई तक हो गया है। हालांकि इस लॉकडाउन में सरकार की ओर से कुछ राहत भी प्रदान की जा रही है। इसके बीच लॉकडाउन के बाद हिमाचल में कर्फ्यू फिलहाल सात घंटे का ही रहेगा, लेकिन आने वाले दिनों में इसमें एक घंटे की छूट देकर राहत दे सकती है। एचआरटीसी और निजी बसों को सशर्त चलाने पर भी फैसला 20 मई के बाद हो सकता है। हालांकि, इस बारे में सरकार को सरकारी और निजी बसें चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है, लेकिन अभी इस मामले पर भी फैसला नहीं हो सका है। 

उच्चस्तरीय सूत्रों के अनुसार लॉकडाउन-4 के दौरान प्रदेश में लोगों की सुविधा के लिए हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) और निजी क्षेत्र की बसों को सशर्त चलाने की तैयारी है। पिछले कई दिनों से बसों और अन्य यात्री वाहनों का संचालन रुकने से लोगों को आने-जाने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बसों की आवाजाही न होने से आम लोगों को परेशानी हो रही है। साथ ही व्यापारियों, बागवानों और किसानों को भी दिक्कतें हो रही हैं। इस कारण से सरकार राज्य में 20 मई के बाद एचआरटीसी और निजी बसों का संचालन सशर्त शुरू कर सकती है। बताते हैं कि राजधानी श्िमला और जिला मुख्यालयों के लिए एचआरटीसी और निजी बसों को चलाकर लोगों को काफी राहत पहुंचाई जा सकती है।
 

Edited By

prashant sharma