यहां मजबूरी में लोग राशन की बोरियों की तरह वाहनों में पीछे बैठकर जोखिम भरा सफर कर रहे

Friday, Oct 18, 2019 - 01:48 PM (IST)

रामपुर बुशहर (विशेषर नेगी): कुल्लू जिला के निरमंड खंड के तहत रामपुर बुशहर के साथ लगते खरघा पंचायत के दो दर्जन से अधिक गांव के 3300 की आबादी को सड़क की दुर्दशा का दंश झेलना पड़ रहा है। सरकार की ओर से मार्ग पक्का करने के लिए करीब 8 करोड़ का प्रावधान किया गया। लेकिन मार्ग को पक्का करने में लगे ठेकेदार की कमी के कारण कार्य अधर में लटका है। ऐसे में सड़क की दशा ठीक ना होने के कारण गाड़ियों की आवाजाही जोखिमपूर्ण हो गई है। स्कूली बच्चों को भी बस की कमी के कारण घंटो पैदल चलकर स्कूल पहुंचना पड़ रहा है। ग्राम सभा ने भी पंचायत से प्रस्ताव पास कर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की लोक निर्माण विभाग से मांग की है।

लोगों का कहना है मार्ग ठीक ना होने से वाहन चालक उक्त मार्ग पर जाने के लिए तैयार नहीं। इस हालत में मजबूरी वश लोग राशन की बोरियों की तरह वाहनों में पीछे बैठकर जोखिमपूर्ण सफर कर रहे है। स्कूली छात्र महेश ने बताया वह खरघा सीनियर सकेंडरी स्कूल में पढ़ता है। उसके करीब 50 साथी चार किलोमीटर पैदल चल कर स्कूल सपहुंचते है। उन्होंने बताया बस पास भी उन के बने है लेकिन सड़क ठीक न होने से बसे नहीं मिलती। वहीं दूसरी ओर पंचायत उप प्रधान रोशन लाल ने बताया उनके पंचायत को जाने वाली सड़क खस्ता हाल है। सड़क को पक्का किया जाना था लेकिन ठेकेदार दो वर्षो में भी काम को पूरा नहीं कर पाया है। सरकार से मांग करते है की ठेकदार के खिलाफ कार्रवाई हो।

 

 

 

 

kirti