शिक्षण संस्थान के खिलाफ हड़ताल पर बैठे बस चालक

punjabkesari.in Thursday, Mar 14, 2019 - 03:17 PM (IST)

नूरपुर : नूरपुर उपमंडल के एक बड़े प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान के 16 बस चालकों ने शिक्षण संस्थान प्रशासन के खिलाफ विद्रोह का झंडा बुलंद करते हुए हड़ताल का रास्ता अपनाया है। ये ड्राइवर्स गत दिवस से ही हड़ताल पर बैठे हैं। हड़ताल में बैठे ड्राइवर्स का कहना है कि वे कई वर्षों से स्कूल बसें चला रहे हैं लेकिन स्कूल प्रिंसिपल ने पिछले कल उन्हें बस चलाने से यह कह कर मना कर दिया कि उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। चालकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनसे संस्थान द्वारा बस ड्राइवरी के साथ-साथ मजदूरी भी करवाई जाती है, जिससे उक्त वर्ग मानसिक रूप से परेशान है। उन्होंने कहा कि संस्थान के प्रधानाचार्य द्वारा उन्हें ओवरलोङ्क्षडग करने, तेल बचाने के लिए न्यूट्रल बस चलाने को कहा जाता है।

उन्होंने कहा कि नूरपुर में पहले भी एक बहुत बड़ा हादसा हो चुका है, ऐसे में आगे इस स्कूल में कोई हादसा होता है तो उसकी जिम्मेदारी स्कूल पिं्रसीपल की होगी। इन ड्राइवर्स का कहना है कि उन्हें हर तरह से प्रताडि़त किया जाता है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक उन्हें इन्साफ नहीं मिलता वे इसी तरह हड़ताल पर बैठे रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News