बस कंडक्टर ने गंतव्य स्थल से 2KM पहले ही उतार दी सवारियां

Monday, Jan 07, 2019 - 12:01 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): सुंदरनगर से बोबर रूट की बस ने 2 किलोमीटर पहले गलू में ही द्रोड़ाधार के यात्री बस से उतार दिए, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा, वहीं इस संबंध में बाहरी राज्यों से आए यात्रियों ने परिवहन मंत्री से शिकायत की है। आरोप लगाया है कि सुंदरनगर से द्रोड़ाधार-बोबर रूट पर चलने वाली बस में 4 दर्जन यात्रियों के टिकट काटे गए थे, बावजूद इसके उन्हें 2 किलोमीटर पहले ही रास्ते में उतार दिया। बताते चलें कि शक्तिपीठ धार स्थित चामुंडा मंदिर में रविवार को श्रद्धालुओं का तांता रहता है। श्रद्धालुओं कमल किशोर, देवेंद्र, गीता देवी, कोमल, सुरेश कुमार, पवन कुमार, प्रेम शर्मा और रितेश चौधरी ने बताया कि सुंदरनगर बस अड्डे से परिचालक ने द्रोणाधार के लिए टिकटें जारी कीं लेकिन जब बस भनवाड़ पंचायत के गलू तक पहुंची तो चालक ने उन्हें बस से उतार दिया। 

क्या कहते हैं अड्डा प्रभारी

सुंदरनगर एच.आर.टी.सी. डिपो के अड्डा प्रभारी कांशी राम ने बताया कि हो सकता है आगे सड़क खराब हो, जिसके चलते चालक ने बस द्रौड़ाधार से पहले रोक दी। परिचालक को वहां की पहले ही टिकट जारी नहीं करनी चाहिए थी।

 

Ekta