कीचड़ से स्किड होकर पहाड़ी से टकराई बस, चालक-परिचालक सहित 10 यात्री घायल

Thursday, Jul 14, 2022 - 11:24 PM (IST)

रिवालसर (ब्यूरो): मंडी से धर्मपुर वाया दुर्गापुर जा रही एचआरटीसी बस ठनकर स्थित जांगल मोड़ के पास पहाड़ी से टकरा गई, जिससे चालक-परिचालक सहित करीब 10 यात्री आंशिक रूप से घायल हुए हैं। हादसे के बाद सभी घायलों को रिवालसर नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है। सभी घायल सरकाघाट व धर्मपुर क्षेत्र के हैं। जानकारी के अनुसार एचआरटीसी धर्मपुर डिपो की बस वीरवार को मंडी से धर्मपुर जा रही थी और प्रात: करीब 8 बजे जैसे ही ठनकर के पास पहुंची तो सड़क में फैले कीचड़ के कारण बस स्किड होकर पहाड़ी से टकरा गई। अगर बस पहाड़ी से न टकराती तो यह खाई में गिर सकती थी।

चालक ने खाई में गिरने से बचाई बस
यात्रियों ने बताया कि चालक ने सूझ-बूझ का परिचय देकर बस को बड़ी मुश्किल से नियंत्रित करते हुए गहरी खाई में गिरने से बचा लिया। घायलों में संतोषी देवी, हेमलता, कौशल्या देवी, कंडक्टर धर्मेंद्र, चालक रमेश कुमार, सुनील दत्त, हेमलता, अंशुल, विद्यासागर व कमला देवी शामिल हैं। एम.ओ. इंचार्ज नागरिक अस्पताल रिवालसर एलएस पठानिया ने बताया कि सभी घायलों का इलाज करने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay