आंखों के सामने जला आशियाना, बेघर हुए 3 परिवार

punjabkesari.in Wednesday, Jun 07, 2017 - 07:59 PM (IST)

बंजार: बंजार उपमंडल की पलाहच पंचायत के तरगाली गांव में बुधवार सुबह आग लगने से एक मकान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार लकड़ी के बने इस मकान में 3 परिवार भजनू देवी पत्नी भगत राम, महेश्वर सिंह पुत्र दौलत राम व नरेश कुमार पुत्र दौलत राम रहते थे। बुधवार सुबह करीब 7 बजे पेश आई इस घटना की सूचना जैसे ही दमकल विभाग को मिली तो दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया। प्रभावित परिवारों के अनुसार इस घटना से लाखों का नुक्सान हुआ है। 

PunjabKesari

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 5 लाख का नुक्सान
वहीं तहसीलदार पवन शर्मा के नेतृत्व में मौके पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने आग की घटना में करीब 5 लाख रुपए के नुक्सान का आकलन किया है, जिसमें भजनू देवी का साढ़े 3 लाख, महेश्वर का 40 हजार व नरेश का 1.40 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। तहसीलदार ने प्रभावित भजनू देवी को 5 हजार तथा महेश्वर व नरेश को अढ़ाई-अढ़ाई हजार रुपए फौरी राहत के रूप में प्रदान किए हैं। आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट होना बताया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News