युवाओं के लिए बंपर भर्ती! 361 पदों पर होगी भर्ती, यह दो दिन होगा कैंपस इंटरव्यू
punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 03:50 PM (IST)
सोलन। मैसर्ज़ निम्र इंडस्ट्रीज प्रा. लि. नालागढ़ मे 21 पद व मैसर्ज़ सिद्धार्थ सुपर स्पिनिंग मिल नालागढ़ में 110 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए कैंपस इंटरव्यू उप रोज़गार कार्यालय नालागढ़ में 10 दिसम्बर, 2025 को आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने दी। जगदीश कुमार ने कहा कि मैसर्ज़ ऑरो स्पिनिंग मिल बद्दी में 200 पद तथा मैसर्ज़ स्काई मर्चेट शिमला में 30 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए कैंपस इंटरव्यू 11 दिसम्बर, 2025 को उप रोज़गार कार्यालय अर्की में आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि उक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 5वीं, 10वीं, 12वीं, आई.टी.आई., फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीकल, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन व आयु 18 से 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इन पदों की विस्तृत जानकारी आवेदक विभागीय पोर्टल ई.ई.एम.आई.एस. में प्राप्त कर सकते हैं। सभी योग्य एवं इच्छुक आवेदक विभागीय पोर्टल ई.ई.एम.आई.एस. पर कैंडिडेट लॉगइन टैब के माध्यम से पंजीकृत करने के उपरांत अपनी रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल पर अधिसूचित रिक्तियों के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आवेदन करने से पूर्व प्रत्येक आवेदक का नाम रोज़गार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है।
जगदीश कुमार ने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता संबंधी सभी अनिवार्य प्रमाण पत्रों व दस्तावेज़ों सहित 10 दिसम्बर, 2025 को प्रातः 10.30 बजे उप रोज़गार नालागढ़ तथा 11 दिसम्बर, 2025 को उप रोज़गार कार्यालय अर्की में प्रातः 10.30 बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 78328-91722, 98053-60764 तथा 82199-71112 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

