कलखर-जाहु उच्च मार्ग पर 3 बैलों के मरने से फैली सनसनी

Friday, Oct 18, 2019 - 03:14 PM (IST)

रिवालसर (ब्यूरो) : कलखर-जाहु उच्च मार्ग स्थित आमला गल्लू के पास हाईवे किनारे तीन बेसहारा बैलों के मरने की घटना से क्षेत्र में आक्रोश की लहर है। लोगों ने आशंका जाहिर की है कि किसी ने इन्हें जहर देकर मारा है या जंगली जानवरों को मारने के लिए रखे जहर को खाने से यह काल का ग्रास बने है। हालांकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा। वहीं मौके पर पुलिस प्रशासन मौत की वजह जानने को लेकर आगमी कार्रवाई को लेकर जुट गया है, तथा मृतक पशुओं का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार तीनों बेसहारा बैल शुक्रवार प्रातः आमला गल्लू के पास हाईवे किनारे करीब 100-100 मीटर की दूरी पर मृत अवस्था मे पाए गए। जिस पर स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। वहीं स्थानीय पंचायत प्रधान लेख राम, लकी ठाकुर, कर्म सिंह,पपू शर्मा, यादविंदर सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि उन्हें इस बात पर भी रोष है कि लोग आपने पालतू पशुओं को रात के अंधेरे में लाकर यहां हाईवे किनारे हर कहीं छोड़ रहे है। जिसके कारण आए दिन इन पशुओं की संख्या बढ़ रही है जो अब सैकड़ों में पहुंच चुकी है। पशु हाईवे पर दिन-रात विचरण करते रहते है। जिनके कारण आए दिन यहां पर कोई न कोई दुर्घटना घटित होती रहती है। इसके साथ किसानों को भी ये पशु बहुत नुकसान पहुंचा रहे है। लेकिन सरकार व प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इस मामले की पुष्टि थाना हटली प्रभारी राजेश कुमार ने की है।
 

kirti