बजट सत्र: विपक्ष ने सदन में दूसरी बार किया वॉकआउट (Video)

Wednesday, Feb 13, 2019 - 06:57 PM (IST)

शिमला (योगराज): बजट सत्र के 9वें दिन प्रश्नकाल के बाद बुधवार को विपक्ष ने दूसरी बार सदन से वॉकआउट किया। बता दें कि 9 फरवरी को पेश किए मुख्यमंत्री के बजट भाषण पर तीन दिन तक चर्चा हुई। बजट भाषण में सत्ता पक्ष एवम विपक्ष दोनों के सदस्यों ने चर्चा की। विपक्ष ने बजट की खामियों को गिनाया तो सत्ता पक्ष ने बजट की जमकर तारीफ की। बजट पर चर्चा के बाद मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने विस्तृत जबाब दिया और विपक्ष के सवालों के जबाब के साथ बजट की खूबियों पर भी बोले। मुख्यमंत्री के जबाब से असंतुष्ट विपक्ष ने बीच भाषण में ही सदन से आज दूसरी बार वॉकआउट कर दिया।

नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री विपक्ष द्वारा बजट पर चर्चा में उठाए गए मुद्दों पर जवाब देने से बचते दिखे। सरकार कर्जे पर कर्जे लिए जा रही है जबकि सत्ता में आने से पहले भाजपा ने कर्जा मुक्त हिमाचल की बात कही थी। प्रदेश में युवाओं को नौकरी देने की भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में वाद किया था जबकि अब मुख्यमंत्री युवाओं को सरकारी नौकरी के बजाय स्वरोजगार के लिए कह रहे है। सरकार का वितीय प्रबंधन पूरी तरह से डगमगा गया है इसलिए विपक्ष ने मुख्यमंत्री के जवाब से असहमति जताते हुए सदन से वॉकआउट किया है।

Ekta